''अधिकारों से मानवता का क्या अंक है फिर भी मनुष्य को अपने अधिकारों की भनक है''
''हर मनुष्य के भीतर और बाहर दो स्वरूप भी उपस्थित होते हैं ;जो कि मानसिकता से जन्में होते हैं जो बाहरी दुनिया को दिखाता है तो वहीं एक और स्वरूप जो अपनी आंतरिक प्रगति को दर्शाता है'' जो कि समुदाय के समक्ष अपना अस्तित्व स्थापित करता है तो वहीं एक दूसरा स्वरूप भी अपना ही कार्य करता है'' जो कि सभी के ऊपरी पहनावे के भीतर भी बहुत से स्वरूप अर्थात पर्दे के भीतर जी रहे इंसान भी उपस्थित है' जो कि सभी के समक्ष दो प्रस्तुत नहीं होते हैं' किंतु हां अपने आप में वह स्वरूप जी रहे होते हैं ;जो कि सभी से हटकर अपने भीतर समेटे बहुत सी चीजों से लेकर अपने भीतर के कलाकार को भी इस दुनिया के डर से अपने अंदर ही कहीं छुपा कर बैठ जाते हैं, वही तो आज की यह मानसिकता किसी को ठीक प्रकार से रहने भी नहीं दे सकती है जो कि समाज के पहलू से लेकर परिवार की इच्छाओं का ख्याल रखने के लिए तैयार होते हुए अपने इच्छाओं की बलि बलिदान दे देना यह क्या है; जो कि समाज से परिवार कि महत्वकांक्षाओं कि पूर्ति करना यह तो उचित विकल्प की श्रेणी को नहीं दर्शाता है जो कि मानवता के अधिकारों का हनन करता हुआ दिखाई देता है यह मानसिकता का विकास कर रहा है ''जोकि अनु वैकल्पिक है जिसमें कि समाज की अंधविश्वास की शक्ति को प्रेरित करता है ,आखिर क्यों हम दूसरों की बातों पर विश्वास करें जबकि सही विश्वास की पात्रता हम इंसान स्वयं को क्यों नहीं दे पाते हैं, जबकि हम किसी और से यह सब पूछते हैं कि क्या यह सही है ''हमारे लिए या क्या यह सभी चीजें मेरी लिए काम करेगी या काम आएंगी परंतु किसी और से पूछ कर हम स्वयं को निर्मल निर्मल निर्बल कि श्रेणी में स्थापित करते है'' जा रहे
जो कि मानसिकता की श्रेणी में आता है.
''What is the number of human rights from the rights, even then the human beings are aware of their rights. There are also two forms within and outside of every human being that are born of the mindset that shows the outer world, there is another form, Which shows that it establishes its existence in front of the community, then another form also does its own work, which is also within the upper garment of all Hut from the form ie the person living within the curtain is also present, which is not present in front of everyone, but yes, in its own way are living in the form of which, from everyone else, The artist also hid himself from the fear of this world, and this mentality of today can not let anyone live properly, from the aspect of society Getting ready to take care of the desires, what is the sacrifice of your desires, what is it that fulfilling the ambitions of the family from the society does not show the category of proper choice, which is being violated by human rights. It appears that this mentality is developing which anecdotal is optional in which it inspires the power of superstitions of society, why we Trust the things, but why do not we give the person the right to be true, while we ask someone else to do it, is it right for us or will all these things work for me or work but someone else By asking, we are going to establish ourselves in a clean, unblemished category.
Which falls under the category of mentality.
No comments:
Post a Comment